काफी टेबल बुक का दूसरा संस्करण विमोचित

48

लखनऊ की दिशा संधू को लोगों ने बधाइयां

मनोरंजन डेस्क – विभिन्न क्षेत्रों के सराहनीय योगदान करने वाली विश्वस्तरीय महिलाओं के जीवन परिचय से सम्बंधित चर्चित किताब काफी टेबल बुक के दूसरे संस्करण का विमोचन चंडीगढ़ स्थित राज्यपाल भवन में किया गया।

कॉफी टेबल बुक के दूसरे संस्करण के अनावरण के दौरान पंजाब के राज्यपाल श्री वी.पी. सिंघ बदनौर ने राजभवन (गवर्नर हाउस) चंडीगढ़ में कहा कि अब महिलाओं की समाज मे जिस तरह से हिस्सेदारी बढ़ रही उसकी वजह से देश भी विकास की तरफ तेजी से अग्रसर हो रहा है, आज हर क्षेत्र में महिलाएं रोज नए आयाम स्थापित कर रही हैं।

काफी टेबल बुक डॉ गनप्रीत काहलोन कोहली द्वारा परिकल्पित 50 सबसे प्रभावशाली भारतीय विश्वस्तरीय महिलाओं की पुस्तक है। इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शास्त्री जी, सुनीता धीर पॉलीवुड अभिनेत्री, दिशा संधू उद्यमी और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट, नाज़ुक श्याम पुरी और अन्य भी लोग मौजूद रहे।

काफी टेबल बुक 50 भारतीय विश्वस्तरीय प्रभावशाली महिलाओं के बारे में है। इस किताब में लखनऊ की उद्यमी दिशा संधू ने शामिल होकर लखनऊ उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

लखनऊ के विभिन्न लोगों व दिशा संधू के समर्थकों ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दिशा संधू को बधाइयां दी हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleउपजिलाधिकारी ने जब पकड़ी अवैध पटाखा फैक्ट्री, लेकिन उपजिलाधिकारी की दिखी दरियादिली वार्निंग देकर छोड़ा
Next articleमॉडर्न बस स्टॉप बनाने के लिए नही मिल पा रही अस्थायी जमीन मॉडर्न बस स्टॉप का कार्य अधर पर लटका