कार की टक्कर से भाई-बहन घायल

295

हरचंदपुर (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के गुलुपुर के पास साइकिल से जा रही प्रीति (15) पुत्री शिवप्रसाद निवासी गुलुपुर और उसके भाई धर्मेंद्र पुत्र शिव प्रसाद (10) को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कार सवार ने आनन-फानन 100 नंबर पर सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर पहुंचाने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। मौके पर पहुचे एसआई फरीद खान व एसआई आशीष तिवारी ने बताया है कि घायल के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। कार की तलाश की जा रही है।

Previous articleपुलिस के हत्थे चढ़े बंद कार फैक्ट्री का सामान लूटने वाले
Next articleकोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक