कुदरत का कहर, दीवार ढहने से दो बच्चे व गाय दबी, गाय की मौत

140

नसीराबाद (रायबरेली)। विकास खंड छतोंह के ग्राम सभा परैया नमकसार में शुक्रवार को हो रही तेज़ बारिश के चलते दीवाल ढहने से एक दीवाल मे दो बच्चे और दूसरी दीवाल के ढहने से एक गाय दब गयी हालांकि आनन फानन में लोगों ने दोनों बच्चों को तो बाहर निकाल लिया,लेकिन गर्भवती गाय को‌ बाहर निकालते ही गाय की मौत हो‌ गयी। चुटहिल दोनों बच्चों को पास के एक प्राइवेट चिकित्सयक के यहां लें जाकर दवा इलाज करवाया गया और उन्हें सकुशल घर लाया गया बताते चलें कि लगातार हो रही भारी बारिश के चलते ग्राम सभा परैया नमक सार गांव मे अशोक श्रीवास्तव,छब्बर श्रीवास्तव,मो0 इदरीश खां रामसुमेर पुत्र विन्धादीन पासी,बुधयी पुत्र लहुरी आदि के घरों में बारिश का पानी घर के अन्दर भारी मात्रा बारिश का पानी पहुँच गया जिससे उनके कच्चे व पक्के मकान की दिवारें भर-भरा कर गिर गयी| राम सुमेर पासी की पक्की दीवाल गिरने से इनके दो बेटे अमरेश नौ वर्ष,अभिनय सात वर्ष दिवाल में दब गए हलाकिं दोनों बच्चों को सकुशल बाहर निकालते हुए मामूली सी छोटे आई जिन्हें पास के चिकित्सक के यहां लेजाकर दवा ईलाज करवा कर घर लाया वहीं थोड़ी दूर ‌पर‌ बुधयी पुत्र लहुरी के मकान की दिवाल गिरने से बांधी गाय दब गयी ग्रामीणों के पहुंचने पर गाय को बाहर निकाला गया पर बाहर निकालते ही गाय की मौत हो चुकी थी गांव पूरे बुन्दा मजरे परैया नमक सार निवासी रामपाल पुत्र भगोती के मकान की दीवाल ढही व मो0 इदरीश का पूरा मकान ही गिर गया इदरीश की कहानी किसी बुढ़ापे से कम नहीं है आप को बता दें कि इदरीश के आगे पीछे कोई नहीं था या यूं कहें कि अंगुली पकड़ कर चलाने वाले का सहारा भी छिन चुका था पचपन में ही इदरीश के मां बाप गुजर गये परिवार के द्वारा पालन पोषण हुआ बड़े होकर अपने पैरों पर खड़े होकर किसी ‌तरह अपनी शादी की और दो बेटा व तीन बेटीयो का जन्म हुआ पर कुदरत की देन इदरीश को एक अलंग फालिस गिर गया टूटी फूटी कच्ची कोठरी में रहकर गुजारा करने वाला इदरीश का परिवार बेघर हो गया मौके पर पहुंचे कमी ग्रामीणों ने पैसे का चन्दा लगाकर इदरीश के पूरे परिवार के लोगों को परैया नमक सार चौराहे पर हफीज के मकान में किराए के रूप में रहने को दिलाया परैया के कयी ग्रामीणों के मुंह से एक ही आवाज निकली रही थी कि इदरीश का परिवार बहुत ही गरीब है इन्हें सरकारी आवास मिलना चाहिए इस संबंध में सलोन एसडीएम आशीष कुमार सिंह बात हुई तो बोले कि जांच करवाकर रिपोर्ट के अनुसार जो भी सहायता की जायेगी ।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleपड़ोसी से नाली खुलवाना युवक को पड़ा भारी, पड़ोसी ने युवक को पहुँचा दिया अस्पताल
Next articleतेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर कटरी क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल