कृषि विभाग ने कैम्प लगाकर किसानों को किया जागरूक व सुनी समस्याएं

62

लालगंज,रायबरेली सरेनी ब्लॉक की कृषि विभाग की टीम के द्वारा ग्राम पंचायत नीबी मे कैम्प लगाकर किसानों की समस्यायों को सुना साथ ही किसान सम्मान निधि का पैसा जिन लोगो को नही मिल पा रहा है जिन किसानों ने अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नही बनवाये है।उन सभी किसानों को जागरूक किया कृषि विभाग सरेनी के प्रावधिक सहायक देशराज वर्मा ने बताया कि किसानों की समस्यायों को बारीखी से समझा गया जल्द ही समस्यायों का निस्तारण कर दिया जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि किसानों की समस्याओं के साथ साथ ग्रामीणों को चूहा,छछूदर के द्वारा फैलने वाली बीमारी स्क्रप टाइफस रोग के बारे मे भी विधिवत जानकारी दी गई सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान संचारी रोग नियंत्रण पर एक गोष्ठी भी आयोजित की गयी ।पूर्व प्रधान नीबी शशिकांत अग्निहोत्री ने कहा कि आज भी लोग फसल बीमा अपनी फसलो का नही करवाते है उन्होंने किसानों से अपील की है कि सभी किसान भाई अपनी फसलो का बीमा जरूर करे नुकसान होने पर बीमा कंपनी नुकसान भरती है। कार्यक्रम में किसान राजकुमार,दयाशंकर तिवारी विनोद सिंह,उमाशंकर तिवारी पूर्व प्रधान बुद्धन लाल त्रिपाठी मानिक अग्निहोत्री अतुल सिंह व फसल बीमा के बीसी शैलेन्द्र सिंह मौजूद रहे।ग्राम प्रधान नीबी ने सम्मानित किसानों व कृषि विभाग के कर्मचारियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleअघोषित बिजली कटौती से मचा हाहाकार
Next articleअमन चैन की दुआओ के साथ खत्म हुई अलविदा जुमा की नमाज़