केमिस्ट एसोसिएशन ने बाढ़ पीडि़तों को भेजी सहायता

164

रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के आहवान पर केरल आपदा के लिए
औषधि निरीक्षक दीपक शर्मा के नेतृत्व में केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष
आशीष त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट को लगभग एक लाख रूपए की
दवाईयां सहायतार्थ प्रदान की गयीं, जो कि जिलाधिकारी के माध्यम से केरल
में आपदा पीडि़त लोगों में वितरित की जायेंगी। दवा व्यवसाइयों ने अन्य
सामाजिक संगठनों से भी केरल में आई तबाही में बढ़-चढक़र आगे आने की अपील
की। दवा व्यवसाइयों की इस पहल का जनपद में चहुंओर प्रशंसा हो रही है। इस
मौके पर केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री संदीप श्रीवास्तव, सुधीर सिंह,
विनोद बलेचा, भीमसेन राजपाल, संजीव श्रीवास्तव, पंकज अग्रवाल आदि दवा
व्यवसाई उपस्थित रहे।

Previous articleस्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता: मनोज
Next articleआकाशीय बिजली से युवती की मौत