ऊंचाहार रायबरेली
तहसील क्षेत्र के सेमरी रनापुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने कोटेदार की कार्यशैली से नाराज होकर तहसील में एसडीएम कार्यालय के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन किया व कोटेदार को बर्खास्त करने की मांग की उक्त गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें समय से राशन नहीं दिया जाता कोटेदार द्वारा मशीन में अंगूठा लगवा लिया जाता है परंतु राशन 1 महीने 2 महीने बाद दिया जाता है क्षेत्र पंचायत सदस्य सेमरी रनापुर सुनील जायसवाल ने बताया कि हमारे ग्राम सभा की जनता पिछले 2 सालों से परेशान है उन्हें समय पर राशन नहीं मिलता है कोटेदार हमेशा मनमानी करता है इसलिए कोटेदार को बर्खास्त किया जाए वहीं साधना देवी का आरोप है कि कोटेदार द्वारा घटतौली की जाती है वह जब कोटेदार से ऐसा करने से मना किया जाता है तो वह अभद्रता करता है साथ ही राशन दिन में 1 घंटे ही बांटता है प्रधान प्रतिनिधि सेमरी रनापुर ने बताया कि मामले में कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई परंतु जांच की बात कह कर टाल दिया गया अभी तक कोई भी कार्यवाही कोटेदार खिलाफ नहीं हुई है वहीं ग्रामीण कोटेदार के खिलाफ इतने आक्रोशित थे कि तुरंत कार्रवाई की मांग करने लगे और एसडीएम कार्यालय के सामने जमीन पर धरने पर बैठ गए और जमकर नारे लगाए एसडीएम ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया एसडीएम की कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने धरना प्रदर्शन में मनीष कौशल बीडीसी सांवापुर नेवादा, शिवपती,पवन कुमार यादव, धीरज निर्मल, अमन, रामनारायण ,संजय कुमार, तीरथ लाल, जितेंद्र कुमार, नवल मौर्य, रवि शंकर ,भारत लाल, सिराज, फूलवती, विनीता, विमला ,साधना, खुशबू ,फूलकली समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे वही एसडीएम धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि सेमरी रनापुर कोटेदार के खिलाफ शिकायती पत्र मिला है जांच कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट