महराजगंज कोतवाली पुलिस के लिए 2019 उपलब्धियों भरा रहा

44

✍नकली नोट अवैध शराब और नकली जीरा प्रकरण का किया खुलासा

✍काफी समय बाद महाराजगंज में आए न्याय प्रिय कोतवाल

महराजगंज (रायबरेली)। बीते 2019 का कार्यकाल महराजगंज पुलिस के लिए खुलासे पर खुलासा भरा रहा चाहे नकली नोट का मामला हो या फिर अवैध शराब का जखीरा इतना ही रही भारी मात्रा में नकली जीरा का भंडाफोड़। एक और कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज ने जबसे महाराजगंज कोतवाली का कार्यभार संभाला है गरीबों को असहाय लाचार जिनकी कोई नहीं सुनता था उनको न्याय दिलाने का काम किया एवं क्षेत्र की तमाम जनमानस को कोतवाली आने जाने में किसी प्रकार का भय ना होते हुए लोग अपनी बात थाना प्रभारी को बड़ी सरलता और सहजता से बताते हैं थाना प्रभारी उसका सही निस्तारण कर लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं क्षेत्र के तमाम दलाल एवं अपराधी थाना प्रभारी की कार्यशैली से घबराए हुए हैं जो दलाल थाने को अपना अड्डा बना रखा था आज वह ऐसे विलुप्त हैं जैसे कभी थे ही नहीं थाना प्रभारी की कार्यशैली की प्रशंसा बुद्धिजीवी वर्ग व्यापारी वर्ग एवं मजदूर तबका गरीब तबका हर तबके में थाना प्रभारी जी ने उनके दिलों में जगह बना रखी है बुद्धिजीवी वर्ग कह रहे हैं इस तरह के काफी समय बाद महाराजगंज कोतवाली में ऐसे कोतवाल आए हैं कोतवाल लालचंद सरोज की न्याय दिलाने की कार्यशैली की प्रशंसा आम जनमानस में होती रहती है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleरुक सकती हैं रायबरेली की एबुलेंस सेवाएं
Next articleआखिर लोगों ने क्यों मुँह में दबा ली अपनी उंगलिया