खेत में युवक का शव मिलने से मचा हडक़ंप

267

सतांव (रायबरेली)। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के ठकुराइन खेड़ा गांव में मंगलवार की सुबह खेतों में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। युवक सोमवार की रात बड़े भाई के साथ हुए कथित विवाद के चलते घर से कहीं चला गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के गांव ठकुराइन खेड़ा निवासी पप्पू (20) पुत्र रामप्रसाद लोडर गाड़ी चलाता था। सोमवार की रात वह गाड़ी लेकर घर आया। पता चला है कि किसी बात को लेकर उसका विवाद बड़े भाई से हुआ, उसके बाद रात लगभग 10 बजे पप्पू घर से कहीं निकला और वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी खोजबीन करते रहे सुबह उसका शव गांव के बाहर एक खेत में पड़ा मिला। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के गले में रस्सी के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का, पुलिस इसकी तह में जाने की कोशिश कर रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट में डाक्टरों ने फांसी से पप्पू की मृत्यु होने की पुष्टि की है। पुलिस भी प्रथम दृष्ट्या इसे आत्महत्या का ही मामला मान रही है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह का कहना है कि जहां शव पड़ा था, पास में ही अमरूद का पेड़ है, युवक ने उसी में फांसी लगाई है। घर वालों ने भय बस चुपके से लाश उतारकर नीचे रख दिया। उन्होंने बताया कि पूरी सच्चाई जांच के बाद सामने आयेगी।

Previous articleबंगाली दुल्हन के लुक में नजर आई ईशा देओल
Next articleगहराया बेजुबानों के जीवन पर संकट