गंगा में गंदा पानी देख भडके एसडीएम

66
गंगा नदी में गिर रहे नाले के पानी की हकीकत देखते एसडीएम जीतलाल सैनी

डलमऊ (रायबरेली)। एसडीएम जीतलाल सैनी ने गंगा नदी में गिर रहे नाले के गन्दा पानी की हकीकत को जानने के लिए अचानक घाटों पर पहुंच गए। घाटों की हकीकत को देखकर उपजिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए गंगा में गिर रहे गन्दा पानी को बंधा बनाकर रोकने की बात कही। बता दे कि कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के नालों का गन्दा पानी गंगा नदी में गिर रहा है। घाटों पर प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु स्नान के लिये आते हैं। श्रद्धालुओं को गन्दे पानी से कोई नुकसान न हो इसके लिए सरकार ने तमाम तरह की योजनाओं के माध्यम से गंगा नदी को साफ सुथरा करने का बीड़ा उठाया है। जल निगम व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को काम का दायित्व सौंपा गया है। जिस पर उनके काम को अचानक देखने एसडीएम जीतलाल सैनी पहुंच गये, उनके काम से असंतुष्ट होने पर जल निगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुये रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। इस मौके पर सहायक अभियन्ता सन्तोष दिवाकर, नायाब तहसीलदार पुष्पक, लिपिक शोहराब अली, विनोद निषाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Previous articleकिसान के हित में एमएलसी की पहल सराहनीय: स्वामी प्रसाद
Next articleनहीं पहुंचे बीएसए और डीआईओएस, मांगा स्पष्टीकरण