गंगा स्वच्छता हेतु कार्यशाला का प्रारम्भ

444

रायबरेली। शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री परिवार द्वारा गोमुख से गंगासागर तक लगभग 2500 किमी गंगा स्वच्छता के लिए ‘निर्मल गंगाजल अभियान’ का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें प्रथम चरण में सर्वे किया गया। द्वितीय चरण में ‘गंगा व्यथा कथा’ के कार्यक्रम में जन जागरण हेतु गोमुख से गंगासागर तक चलाया गया। तृतीय चरण में अमृत कलश यात्रा भव्य रथ के माध्यम से जन जागरण हेतु चलाया गया। गंगा तटों पर वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित किया गया तथा धारों की स्वच्छता हेतु अनवरत जनजागरण व स्वच्छता के कार्य सम्पन्न किये जा रहे हैं। गंगा में पॉलीथिन, पूजापाठ की अवशेष सामग्री व कूड़ा-कचरा न डालने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। गंगा तटों पर शवदाह गृह बनाया जाय, इसके लिए प्रशासन से मांग की गयी तथा गंगा में सीधे शव न डाला जाय बल्कि शव जलाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शान्तिकुंज हरिद्वार से पधारे युवा प्रकोष्ठ व निर्मल गंगा जन अभियान प्रभारी केपी दुबे व सदानन्द अम्बेकर तथा भरद्वाज अंचल प्रभारी राममौर्य द्वारा एक दिवसीय गंगाजन अभियान के कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन बुधवार से गायत्री शक्तिपीठ पर करने के लिए आए हुए हैं। जिसमें लोग इस कार्यशाला में उपस्थित होकर गंगा स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं।

Previous articleएसडीएम और विधायक ने बाढ़ वाले क्षेत्रों का दौरा कर दिए निर्देश
Next articleबाइक अनियंत्रित होकर गिरी, दो घायल