गरीबों को मिल रहा पीएम आवास का लाभ: रावत

277

बछरावां (रायबरेली)। विकास खंड के इचोली गांव में विधायक राम नरेश रावत द्वारा पंचायत भवन प्रांगण में पौधरोपण किया गया। साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ पाने वाले लाभार्थियों को आवास का प्रमाण पत्र भी दिए गए। इस दौरान विधायक ने पंचायत घर में मौजूद ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी।
श्री रावत ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना देकर हर गरीब को पक्की छत देने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री की सबसे महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना है। जिससे हर गरीब को पक्की छत के नीचे रहने का मौका मिल रहा है, क्योंकि गरीब कच्ची दीवारों के बने मकानों में रहता था। जो कि बारिश के दिनों में गिरने से हादसे से भी होते रहते थे। सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का हर गरीब को लाभ मिल रहा है। इस दौरान विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक विधवा के घर पहुंचकर भूमि पूजन भी किया। विधायक ने कहा कि किसी गरीब को अगर सताया गया तो उस अधिकारी के खिलाफ बड़ी से बड़ी कार्यवाही की जाएगी और उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार मिश्र, वरिष्ठ लिपिक अरविंद कुमार बाजपेई, ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव, ग्राम विकास अधिकारी प्रीति सोनकर, पंचायत मित्र चंद्रमोहन यादव, राम शुगर सिंह, लकी पाल, कुलदीप सिंह, राकेश चौधरी, कनक यादव, सोनू सिंह, रोहित कुमार, सीमा सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Previous articleकिसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Next articleबीएसएनएल कर्मचारी भूख हड़ताल पर