महराजगंज रायबरेली- कोविड 19 से निपटने व संक्रमण नियंत्रण के लिए क्षेत्र के शिक्षण संस्थान गुरुकुल महाविद्यालय पुरासी में आयोजित किया गया कोरोना जागरूकता कार्यक्रम।
जागरूकता कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसडीएम सविता यादव ने कहा कि समाज में संक्रमण रोकने व महामारी के बारे में लोगों को जागरूक करना अति आवश्यक है। वहीं कार्यक्रम में सीएचसी अधीक्षक राधाकृष्णन ने संस्थान द्वारा लोगों को बांटी गई किट व दवाओं के बारे में जानकारी देते हुए प्रयोग विधि बताई। यही नहीं गुरुकुल महाविद्यालय पुरासी के प्रबंधक आर डी मिश्रा द्वारा एक हजार लोगों को दवाओं की किट का वितरण कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है। संस्थान की उपाध्यक्ष पूजा मिश्रा ने एसडीएम सविता यादव को साढ़े चार सौ सीसी सेनेटाइजर देते हुए कहा कि जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज को तीन आक्सीजन कंसंट्रेटर , छः आक्सीजन सिलेंडर, आक्सीमीटर मशीनें, मास्क व दवाएं बुधवार तक उपलब्ध करवा दी जाएंगी।इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष शशांक शेखर शुक्ल, नीलम मिश्रा, डॉ ज्योति शुक्ला, प्रीति मिश्रा, अमित पांडेय, बेबी सिंह, सुरेंद्र कुमार, जमुना मिश्रा, राम अचल, संतकुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट