महराजगंज रायबरेली
कोतवाली क्षेत्र के लोधवामऊ नहर के पास से मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक गैर जनपदीय अपराधी को एक अदद देशी तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी पवन सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी गांव बेनीपुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी का रहने वाला है। जिसे एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस के साथ मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी आशीष तिवारी ने हमराही रत्नेश राय व बृजेश यादव के साथ लोधवामऊ नहर के पास से गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट