महराजगंज रायबरेली
क्षेत्र के पूरे जमादार मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित गौशाला की क्षमता बढ़ाये जाने को लेकर चल रहा निर्माण कार्य पूरी तरह भ्रष्टाचार का शिकार हो रहा है। मानक विहीन सामग्री का प्रयोग कर बनाये जा रहे गौशाला में जमकर लूट घसूट की जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है।
बताते चलें कि प्रदेश में दोबारा योगी सरकार बनने के बाद से एक बार फिर गौवशो व गायों की सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध सरकार ने गौशालाओं की क्षमता बढ़ाने हेतु नये गौशाला तैयार कराये जाने के लिए करोड़ों रूपयों का बजट जारी कर रखा है। परन्तु ठेकेदार पर ठेकेदारी करने वाले योजना में जमकर लूट-खसोट कर रहे हैं। योगी सरकार की महत्वपूर्ण योजना गौशाला निर्माण में ठेकेदार जमकर धांधली कर मानक विहीन निर्माण करा रहे हैं। गौवंशों के पीने के पानी के लिए बन रही पानी की टंकी में पीली ईंटों के प्रयोग के साथ साथ घटिया किस्म की मौरंग, बालू व सीमेन्ट का प्रयोग कर शासन की मंशा को पलीता लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा निर्माण में घटिया सामग्री का पूरा प्रयोग किया जा रहा है। जिससे गौशाला कितने दिन चलेगी । ग्रामीणों ने जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से मामले को संज्ञान ले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाये जाने की मांग की है।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट