ग्राम पंचायत सवैया राजे में बीजेपी नेताओं ने सुनी जन समस्याएं

142

ऊंचाहार (रायबरेली)। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सवैया राजे में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी व अनुसूचित मोर्चा मंडल प्रभारी राजेंद्र पासी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जिसमें सवैया राजे गांव की रहने वाली मालती देवी पत्नी सुबोधन पासी ने बताया कि 60 वर्ष होने के बावजूद अभी भी पेंशन नहीं मिल रही है इसी तरह इसी गांव की रहने वाली विधवा महिला मायावती पासी पत्नी रामेश्वर ने बताया कि उन्हें ना तो अभी तक आवास मिला है और ना ही विधवा पेंशन मिल रही है इस तरह कुल मिलाकर 41 लोगों ने बताया कि हमें किसी भी तरह की से कोई भी मदद सरकारी तरफ से नहीं मिली है पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि पार्टी की तरफ से ग्राम पंचायत सवैया राजे व ग्राम पंचायत सवैया धनी को हमने व राजेंद्र पासी ने गोद लिया है जो भी ग्रामीणों की समस्याएं होंगी उनका निस्तारण किया जाएगा पार्टी के निर्देश पर हम सभी लोगों की समस्याओं को लिख रहे हैं और यह सब समस्याएं लिखकर पार्टी को भेजा जाएगा इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, राजेंद्र पासी, राजा मौर्य पूर्व प्रधान सवैया राजे, अवधेश कुमार मौर्य सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

अनुज मौर्य मनोज /मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमानवाधिकार दिवस के मौके पर ह्यूमन राइट्स मिशन की बैठक सम्पन्न
Next article82 बार जा चुका हूँ जेल – 83वीं गिरफ्तारी का स्वागत – ओपी