ग्राम प्रधान द्वारा क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बांटे गए क्रिकेट किट

120

ऊंचाहार रायबरेली
तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा क्रिकेट व बालीवाल खिलाड़ियों को खेलने के लिए बैट स्टंप गेंद सहित क्रिकेट किट व वालीबाल नेट वितरित किया गया क्रिकेट किट व वाली बाल पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिल गए और उन्होंने ग्राम प्रधान को धन्यवाद दिया बुधवार को ऊंचाहार विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सवैया धनी की ग्राम प्रधान केकती मौर्य के प्रतिनिधि राजेश कुमार मौर्य के द्वारा क्रिकेट व वालीवाल खेलने वाले खिलाड़ियों को क्रिकेट किट वालीबॉल नेट वितरित किया क्रिकेट किट वालीबॉल नेट पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिले उठे इस मौके पर ग्राम प्रधान केकती मौर्या ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य हमने क्रिकेट किट व वॉलीबाल नेट का वितरण किया है जिससे ग्राम पंचायत के खिलाड़ियों व नवयुवकों को खेलने का मौका मिले और वह हमेशा स्वस्थ रहें और खेल के क्षेत्र में अपने गांव व ग्राम पंचायत का नाम रोशन करें यही हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं इस मौके पर ग्राम प्रधान के केकती मौर्या, प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार मौर्य, रामसांडा ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार मौर्य, श्याम सिंह, सुधीर सिंह सहित दर्जनों क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद रहे

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleयातायात के नियम केवल आम नागरिकों पर लागू होते है ,रोडवेज बसों को मिलती हैं नियमो के उल्लंघन पर भारी छूट
Next articleशिव विवाह के साथ हुआ विशाल भंडारे का आयोजन शिव भक्तों ने छका प्रसाद