जगतपुर, रायबरेली
दोपहर लगभग 1:30 बजे ऊंचाहार से रायबरेली जा रही प्राइवेट बस यूपी 33 AT 2852 की स्टेरिंग कस्बा बाजार के मंजू ब्यूटी पार्लर के पास हाइवे के बीचोंबीच अचानक फेल हो गई बस ड्राइवर त्रिभुवन सिंह निवासी जगदीशपुर को इसकी भनक तब लगी जब सामने से आ रहे किसी वाहन से साइड करते वक्त स्टेरिंग ने धोखा दे दिया तभी ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लेते हुए तुरंत ब्रेक लगा दी और सैकड़ों यात्रियों की जान सुरक्षित बच सकी वही । मौके पर मौजूद रहे उज्जवल चिल्ड्रन होम स्कूल के बस ड्राइवर प्रवीण चौधरी और एक स्कूल के ही ड्राइवर ने लोहे की रॉड के सहारे बस चक्के को धीरे-धीरे बीच सडक से काटकर बस को सड़क के किनारे ले जाया गया। तीनो ही ड्राइवरों की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित रहे और दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना हुए। हालांकि जब तक ड्राइवर बस को नियंत्रित करता बस के सड़क वाला भाग दूसरे वाहन से टकरा गया हालांकि किसी को चोट नहीं आई।
अनुज मौर्य /मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट