चुनाव लोकतंत्र का त्यौहार है एवं मतदान प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य :पुलिस अधीक्षक

107

रायबरेली। बैंक ऑफ बड़ौदा देश का प्रमुख बैंक है और कारपोरेट सोशल दायित्व के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहता है. आगामी लोकसभा चुनावों में मतदाता जागरूकता और मतदान प्रतिशत बढाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा रायबरेली क्षेत्र द्वारा जनपद रायबरेली में मतदाता जागरूकता वाहन के जरिये एक जागरूकता अभियान की शुरुआत की.
मतदाता जागरूकता वाहन को जिलाधिकारी कार्यालय से जनपद के पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सहायक जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री शशि शेखर सिंह , अग्रणी जिला प्रबंधक श्री ईश्वर चंद्र झा एवं बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय विकास प्रबंधक श्री रवि प्रकाश मिश्र भी उपस्थित रहे।

इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख श्री अन्मय कुमार मिश्र एवं उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री आनन्द कुमार ने कार्यालय परिसर में बैंक के सभी कर्मचारियों से आगामी चुनावों में मतदान करने का आह्वाहन किया . उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम पंजीकृत कराना बहुत ही आसान है एवं यह प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है. उन्होंने सभी कर्मचारियों को मतदान की शपथ भी दिलवाई।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआज राहुल गांधी करेंगे परशदेपुर जनसभा
Next articleटैलेन्टअवार्ड’ समारोह हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न।