चौदह लाख तेइस हजार की कार्य योजना से चमकेगी इन गाँवो की किस्मत

197

नसीराबाद (रायबरेली)। नसीराबाद देहात को चमकाने के लिए प्राथमिक विद्यालय पूरे तकी ग्राम सभा कार्य समिति की खुली बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से एक करोड़ 14 लाख 23 हजार 850 रुपये की कार्ययोजना बनाई गई अब बहुत जल्द ही नगर पंचायत से अलग किये गये इन 19 गांवों में भी विकास कार्य शुरु हो जायेगा। नगर पंचायत नसीराबाद के गठन के बाद ग्राम सभा नसीराबाद देहात क्षेत्र के 19 गांव पूरी विकास से दूर हो गयेथे।नगर पंचायत नसीराबाद के गठन के दो वर्ष बाद भी न तो इन गांवों के विकास के लिए कार्य समिति बनाई गई थी और न ही कोई अधिकारी ने इन गांवों की सुध ही ली थी |ग्रामीणो के काफी प्रयास के बाद बीते जुलाई माह में जिलाधिकारी ने नगर पंचायत से अलग किये ग्राम सभा नसीराबाद में त्रिस्तरीय समिति का गठन किया।जिसमें संगीता देबी ,पवन कुमार व गायत्री को नामित किया गया।गुरुवार की सुबह करीब 11बजे प्राथमिक विद्यालय पूरे तकी में ग्रामीड़ों की खुली बैठक का आयोजन हुआ।जिसमें गांव के विकास को लेकर चर्चा हुई। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी चन्द्रकेश कुमार,दिलीप कुमार,राम अचल,कुलदीप किशोर,सुखराम राजेश ,राजकुमार सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleआधार कार्ड बनवाने के लिए अब लेना होगा टोकन
Next articleजब ट्रक ने मोपेड को रौदा और फिर हुआ ये