महराजगंज रायबरेली-विद्यालय परिसर में बीती रात्रि को छात्रों ने प्राचार्य के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए आक्रोशित हो गए। विद्यालय परिसर में तोड़फोड़ भी की। इस दौरान परिसर में लगे 3 कैमरे डीवीआर मशीन समेत विद्यालय परिसर में लगी एक हाई मार्क्स लाइट भी छात्रों ने तोड़ दी। विद्यालय परिसर का माहौल गर्म हो गया। विद्यालय परिसर में निवास कर रहे शिक्षक व शिक्षकों का परिवार दहशत में आ गया घटना की सूचना मिलते ही प्राचार्य डॉ अमरनाथ राय ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी आनन-फानन में पहुंची कोतवाली पुलिस ने छात्रों को इसी तरह समझाकर शांत कराया।
प्राचार्य डॉ अमरनाथ राय की माने तो विद्यालय में किसी छात्र के पास उन्होंने मोबाइल देखा यही नहीं उसे मोबाइल पर बात करते पकड़ा तो मोबाइल जमा करा लिया। जिससे छात्रों का आक्रोश प्रमाण चढ़ गया। मंगलवार देर रात एकजुट छात्रों ने परिसर में हंगामा काटना शुरू कर दिया। हॉस्टल से निकलकर प्राचार्य के आवास की तरफ प्रिंसिपल वापस जाओ के नारे लगाते हुए निकल पड़े। हॉस्टल व मेश के पास लगे सीसीटीवी कैमरे व रास्ते में लगी एक हाई मार्क्स लाइट भी तो डाली। छात्रों का आक्रोश देख प्राचार्य ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में पहुंचे कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने छात्रों को समझा-बुझाकर किसी तरह उनका आक्रोश शांत कराया। कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोई भी छात्र किसी प्रकार का आरोप या शिकायत करने को तैयार नहीं दिखा। उन्हें समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया है। वही विद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरनाथ राय ने बताया कि एक दो बच्चो की मोबाइल रखने की शिकायत मिली थी निरीक्षण के दौरान मोबाइल से बात करते भी वह छात्र देखा गया मोबाइल जमा करा लेने के बाद ही छात्रों ने मंगलवार देर रात हंगामा काटा है। उन्होंने कहा कि छात्रों का बाल हठ है। उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है। यदि समझाने से न माने तो कार्यवाही भी की जाएगी।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट