छात्र ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा

281

महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली पुलिस के सुस्त कार्यवाही से अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं। आये दिन हो रही ऐसी घटनाओं से लोगों में रोष व्याप्त है। बताते चले कि नगर पंचायत महराजगंज स्थित स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया। छात्र मो. अकरम पुत्र मोहम्मद असलम निवासी वार्ड नम्बर छह महराजगंज ने दी हुई तहरीर में बताया कि आकाश सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी घेरा मंगली पुत्र अज्ञात निवासी घेरा प्रांजुल पुत्र सतेन्द्र गुप्ता निवासी प्रकाश नगर महराजगंज सहित तीन चार अज्ञात ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारा-पीटा। कोतवाल राकेश सिंह ने कहा कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। कार्यवाही की जा रही है।

Previous articleगोली कांड के आरोपी गिरफ्तार
Next articleट्रेन चपेट से अज्ञात युवक की मौत