जनपद न्यायालय परिसर रायबरेली में ई-लोक अदालत का हुआ शुभारंभ

108

रायबरेली-राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज जनपद न्यायालय परिसर रायबरेली में ई-लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री अब्दुल शाहिद, प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय श्री रवीन्द्र विक्रम सिंह एवं अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत श्री उदयवीर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मयंक जायसवाल द्वारा माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय का स्वागत किया गया एवं सभी उपस्थित अधिकारियों से मोटर दुर्घटना प्रतिकर व विवाह संबधी वादो का ई-लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण किए जाने का आग्रह किया गया। ई-लोक अदालत में इलेक्ट्रानिक माध्यम से मुकदमे के निपटारे हेतु वाट्सअप्प वीडियो काल के जरिये वादकारियो से मुकदमों का निपटारा किया जाना सुनिश्चित किया गया है। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा आर्शीवचन देते हुए कथन किया गया कि अब हमें कोरोना के साथ एहतियात बरतते हुए न्यायिक कार्य भी सम्पादित करना है और ई-लोक अदालत का आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इस ई- लोक अदालत से जनमानस को एक सन्देश भी देना है कि कोरोना के बावजूद भी सामान्य न्यायिक कार्य पटरी पर लौट रहा है और सभी वादकारी इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने मुकदमों का निस्तारण कराने में न्यायालय का समुचित सहयोग करें। अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम श्री जैगम उद्दीन द्वारा ई- लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर ई- लोक अदालत कार्यक्रम के औपचारिक समापन की घोषणा की गई। ई- लोक अदालत के अवसर पर मोटर दुर्घटना प्रतिकर कुल 29 मुकदमे निस्तारित किये गये। जिसमें 1,44,59,509 रुपये के बाबत आदेश पारित किये गये। ई- लोक अदालत के अवसर पर विवाह संबधी कुल 32 मुकदमे निस्तारित किये गये। इस अवसर पर समस्त अपर जनपद न्यायाधीशगण व अपर प्रधान न्यायाधीशगण के द्वारा सक्रिय सहभागिता की गई।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleदहेज के लिए बहन की हत्या का लगया आरोप मुकदमा दर्ज
Next articleमोटर जलने पर नगरवासियों पर छाया जल संकट