नसीराबाद (रायबरेली)। अमेठी के पूर्व सांसद व वायनाड के सॉसद राहुल गांधी बुधवार को दोपहर लगभग दो बजे विकास खंड छतोह के पूरे राम दत्त दुबे मजरे बभनपुर गांव पहुंचेऔर छतोह के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष के परिजनो को सांत्वना दीऔर परिवार के बच्चों व बड़ो के साथ फोटो खिंचवाई ।
बताते चलें कि बीते एक जून को 13 वर्षो तक छतोह के ब्लाक अध्यक्ष के पद पर बने रहने वाले कॉग्रेस बुज़ुर्ग नेता बिंदाप्रसाद दिवेदी का निधन हो गया था।बुधवार को राहुल गांधी उनके घर पर पहुंचे और उनके पुत्र ब्लाक अध्यक्ष राजीव दिवेदी ,अनुराग, पप्पू, उमापति ,आदित्य नारायण ,ऊषाकांत पांडेय से मुलाकात कर हालचाल जाना व परिवार को आश्वासन दिया कि वे हमेशा उनके दुख दर्द में परिवार के साथ रहेंगे । राहुल गांधी ने विधान सभा प्रभारी टीएन तिवारी से पांच मिनट अकेले बात कर समजाउन्हें आगाह किया कि जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा पक्के मन से उनके साथ रहें। ब्लाक अध्यक्ष राजीव दिवेदी ने राहुल गांधी से कहा भैया अपनी अमेठी कभी नही छोड़ना जिस पर राहुल ने कहा ऐसा कभी नही होगा।इसके बाद राहुल गांधी यहाँ से निकलकर बभनपुर चौराहे पहुंचे और धीरज कुमार साहू की ठेलिया पर रुके और जलेबी व समोसा का मज़ा लिया और पास खड़े राधेरमण वैश्य ,रवीन्द्र कुमार,जितेंद्र के साथ फोटो खिंचवाई।और थैंक्यू व नमस्कार बोलकर वे यहाँ से वे फुरसतगंज हवाई अड्डे के लिएचले गये।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट