जब अचानक 4 गाँव मे आ गई बाढ़ और हज़ारो बीघा धान के खेत हुए बर्बाद

302

क्या जब किसान बर्बाद हो जाएंगे तभी सुनेगा डलमऊ प्रशासन

डलमऊ (रायबरेली)। नहर की पटरी काटने से हजारों किसानों की धान की फसल डूबी डलमऊ प्रशासन बेखबर ।

पुरवा ब्रांच से बाल्हेमऊ होते हुए आने वाला नहर बीते कुछ दिनों से उफान में चल रहा है जिसके चलते नहर में पानी अधिक होने के कारण नहर की पटरिया जगह-जगह से कट जा रही हैं जिससे नहर के आस-पास के गांव में व खेतों में पानी भर रहा है जिससे धान की फसल डूबी जा रही है अगर नहर का पानी ना रोका गया तो हजारों किसानों की पकी पकाई धान की फसल बर्बाद हो जाएगी वहीं इस मामले से अनजान डलमऊ प्रशासन व डलमऊ एसडीएम फोन करने पर अपना फोन नहीं उठाते नजर आए ।

कोतवाली क्षेत्र के पूरे तिलंगा ,पूरे डिहवा ,लक्ष्मण गंज, जोहवा नटकी व आसपास के कई गांवों में नहर का पानी नहर की पटरी कटकर गांव व खेतों में भर रहा है पानी के भरने से किसानों की पकी पकाई धान की फसल डूब रही है अगर प्रशासन ने नहर के पानी को नहीं रुकवाया तो हजारों किसान बर्बाद हो जाएंगे और साथ ही गांव भी डूब जाएंगे खबर लिखे जाने तक डलमऊ का कोई प्रशासनिक अधिकारी ने इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleयमराज बनकर रोड पर दौड़ रहा था ट्रेलर स्थानीय लोगो की मदद से पकड़ में आ गए यमराज के चालक
Next articleअंबेडकर ग्रुप ऑफ स्कूल में शहादत दिवस मनाया गया