जब अपनी माँ को मुख्य अग्नि भी नही दे सका ये पुत्र

65

ये कैसा कानून,जेल में बंद माँ को मुख्य अग्नि भी नही दे सके पूर्व प्रमुख आजाद सिंह

सलोन (रायबरेली)। पूर्व ब्लाक प्रमुख आजाद सिंह की लगभग 80 वर्षीय वृद्ध माँ रामधारी सिंह का लम्बी बीमारी के दौरान शनिवार को सुबह निधन हो गया।पूर्व प्रमुख की माँ के निधन की खबर सुनते ही समर्थकों में शोक की लहर डूब गई।पूर्व ब्लाक प्रमुख आजाद सिंह पुत्र राय अक्षयवर सिंह इस वक्त कई गम्भीर अपराध के आरोप में जेल में है।जिससे दिवंगत माँ को मुखाग्नि भी नही दे सके।सलोन विकास क्षेत्र के ग्राम सभा नायन के रहने वाले कुँवर आजाद सिंह को एक वर्ष पूर्व कुछ आपराधिक मुकदमो के चलते पुलिस ने उन्हें पकड़कर जेल भेज दिया था।शनिवार को आजाद सिंह की माँ रामधारी सिंह लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थी।वह अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली।हालांकि पूर्व ब्लाक प्रमुख काफी प्रयास के बाद भी अपनी मां को मुखाग्नि नही दे सके।ऊंचाहार के गोकर्ण घाट पर रामधारी सिंह को उनके छोटे पुत्र ग्राम प्रधान ननके सिंह ने मुखाग्नि दी।इस मौके पर विधायक दल बहादुर कोरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडे, गजाधर सिंह, सुधीर सिंह, अमित रस्तोगी, गौरी शंकर मिश्रा, राजू सिंह, रामजी पांडे, महेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleजब मरीज को 23 घंटे तक नहीं चढ़ा था प्लास्टर, डीएम के आदेश होते ही, एक घंटे में बधा प्लास्टर
Next articleजनता की सेवा करना ही मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी : पवन सिंह