जब कालाबाज़ारी को जा रहा कोटा का चावल ग्रामीणों ने पकड़ा

655

नसीराबाद (रायबरेली)। सोमवार की दोपहर करीब एक बजे छतोह विकास खण्ड के ग्राम सभा आलमपुर में गॉव का ही एक व्यापारी अरविंद सिंह कोटेदार के कोटे से कालाबाज़ारी में सरकारी गल्ले का 50 किलो चावल सरकारी बोरी में बाइक पर लाद कर जा रहा था अभी वह गॉव के कोटे से कुछ दूर ही बढ़ा था कि गॉव वालों ने उसे घेर लिया गॉव वालों का कहना था कि गॉव के इस व्यापारी का केवल दो यूनिट का राशन कार्ड है जिस पर 10 किलो चावल मिलता है इससे साफ ज़ाहिर है कि ये चावल काला बाज़ारी का है अपने को ग्रामीणों के बीच फंसता देख व्यापारी चावल की बोरी सहित बाइक छोड़ कर फरार हो गया तब ग्रामीड़ों ने इसकी सूचना 100डायल पुलिस को दी सूचना पाते ही 100डायल पुलिस मौक़े पर पहुंची और बाइक व चावल की बोरी कब्ज़े में लेकर थाने पहुंचा दिया |इस संबंध में थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार यादव का कहना है कि मामला काला बाज़ारी का प्रतीत हो रहा है सूचना पूर्ति निरीक्षक सलोन को दी जा चुकी है ।पूर्ति निरीक्षक की जॉच के बाद कार्यवाही होगी ।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleपरिवार से बिछड़ी युवती के फरिश्ता बनी खीरो पुलिस किया परिवार को सुपुर्द
Next articleबालिका सुरक्षा सशक्तिकरण व जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ