ऊँचाहार (रायबरेली)। ऊँचाहार कोतवाली के ग्राम पूरे चांदन मजरे सवैया राजे निवासी रामप्रताप मौर्य की पुत्री प्रियंका मौर्या का उत्तर प्रदेश पुलिस में सिलेक्शन होने पर घर में और गांव में खुशी की लहर छाई हुई है घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है सभी लोग प्रियंका मौर्या को बधाई दे रहे हैं बता दें कि प्रियंका मौर्या बहुत ही मेहनती है प्रियंका की पढ़ाई की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय सवैया राजे से शुरू हुई इसके बाद पूर्व में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद इसके बाद हर नारायण इंटर कॉलेज ऊँचाहार में इंटर तक पढ़ाई की इसके बाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर डिग्री कॉलेज ऊँचाहार से एम.ए. तक पढ़ाई की और पढ़ाई के साथ साथ नौकरी के लिए तैयारी भी कर रही थी बता दें कि प्रियंका मौर्या ने हर इंटर कॉलेज ऊँचाहार व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर डिग्री कॉलेज ऊँचाहार में काफी संख्या में मेडल, कांस्य पदक ,ट्रांफियां जीती हैं और हर बार दौड़ में प्रथम आती थी प्रियंका R.A.K.एकेडमी कबीर चौराहा ऊँचाहार में कोचिंग कर रही थी कोचिंग संचालक अनिल कुमार मौर्य के मुताबिक प्रियंका मौर्या बहुत ही होनहार लड़की थी अनिल मौर्य ने बताया कि जब से प्रियंका मौर्या के सलेक्शन की जानकारी कोचिंग सेंटर में हुई है तब से कोचिंग सेंटर में खुशी की लहर है और मिठाइयां बांटी जा रही हैं प्रियंका मौर्या के पिता रामप्रताप मौर्य पेशे से किसान हैं प्रियंका की दो भाई ने व दो भाई हैं बड़े भाई मनोज कुमार मौर्य सवैया तिराहा ऊँचाहार में बिसात खाना की दुकान चलाते हैं और छोटा भाई और छोटी बहन अभी पढ़ाई कर रहे हैं और सबसे बड़ी बहन की शादी हो चुकी है सूत्रों के मुताबिक 29 अप्रैल 2019 तक मेडिकल परीक्षा में पास हुए सभी अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा अभी तक रायबरेली जिले के 213 अभ्यर्थियों का मेडिकल चेक अप हुआ है दिनांक 8 अप्रैल 2019 को 100 अभ्यर्थियों का व दिनांक 9 अप्रैल 2019 को 113 अभ्यार्थियों का मेडिकल चेकअप हुआ था मेडिकल में पास हुए अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन हो गया है।
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट