छात्र व उसके परिजनों द्वारा शिक्षक का उत्पीड़न, शिक्षक ने पत्र लिख डीआईओएस से लगाई गुहार।
डलमऊ (रायबरेली)। कस्बा स्थित श्री भागीरधी इण्टर कालेज मुराई बाग, रायबरेली में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत देवेंद्र यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली को पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि मुझे छात्र द्वारा परेशान किया जा रहा है।मैं कक्षा 10 – D का कक्षाध्यापक हूँ,छात्र बृजेन्द्र कुमार पुत्र सियाराम निवासी बसदखेडा,जनपद उन्नाव सत्र 2019 – 20 में अप्रैल माह से ही बगैर किसी पूर्व सूचना के विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहा, जिससे उसका नाम काट दिया गया था | माह जुलाई में एक दिन मात्र विद्यालय आया तो मैंने उससे अनुपस्थिति के बारे में पूछा तथा उचित कारण बताये जाने को कहा। उसने कोई कारण नही बताया और न ही अनुपस्थिति का कोई भी प्रमाण दे सका।वह पास के गाँव का ही निवासी अपने नाना के यहाँ रहता है।छात्र तथा उसके नाना व अन्य ने मुझसे जबरदस्ती बगैर कोई विधिक कारण का प्रूफ दिये मुझसे नाम लिखने को कहा तथा नहीं लिखने पर जाने से मारने की धमकी दी । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उसका नाम कक्षा 10 सी में जुलाई माह में स्थानान्तरित करके लिख दिया।जो कि पूर्णतः गलत है क्योकि छात्र का नाम पचले ही काट दिया गया था।छात्र एवं उसके परिजनों से मुझे जान का खतरा है।मैं अपने घर का अकेला जिम्मेदार व्यक्ति हूँ।छात्र के परिजन दबंग किस्म के व्यक्ति है।इनका पिछला रिकार्ड बहुत ही खराब रहा है।इस घटना की वजह मानसिक परेशान रहता हूँ,मेरा इलाज लखनऊ के अस्पताल से चल रहा है।देवेंद्र यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुरोध किया है कि छात्र का नाम तुरन्त विद्यालय से कटवाने की कृपा करें क्योकि यह छात्र बहुत ही अनुशासनहीन है।
अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट