जब जिलाधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाई कड़ी फटकार

118

सलोन (रायबरेली)। शिकायती प्रार्थना पत्रों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति जिलाधिकारी नेहा शर्मा का पारा सर चढ़ कर बोल रहा था।उन्होंने समाधान दिवस में अधिकारियों की कम उपस्थित व देर से पहुचने वाले अधिकारियों पर भी कार्यवाही के निर्देश दिये है।नगर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सिचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता ब्रजेश सिह को तुरन्त नगर में बारह वार्डो की जांच कर तत्काल रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा।जिसके बाद जिलाधिकारी ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर ईओ संदीप सरोज को फटकार लगाई।तथा जेई व ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।यंही नही बरवलिया गांव के राधेश्याम पुत्र स्व0 रामआसरे ने अपने पिता की मौत के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र के न मिलने की शिकायत जिलाधिकारी से की।जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत मंत्री नागेश कुमार को बुलाकर जमकर फटकार लगाई।तथा सीडीओ को सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। बुधवार को सलोन ब्लाक के सभागार में आयोजित समाधान दिवस में पहुंची नवागांतुक जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि अधिकारियों की कम उपस्थिति समाधान दिवस में कत्तई बर्दाश्त नही होगी।यह फरियादियों द्दारा दिये गये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में मुख्य रूप से बाधक सिद्ध होगा।ग्राम पंचायत कांजीपुर तेलियानी विकास खण्ड छतोह के ग्रामीणों ने शिकायत की कि उन्हें कोटेदार द्दारा पांच माह से खाद्यान का वितरण नही किया जा रहा है।जिसपर पूर्ति अधिकारी पुनीत शर्मा ने कोटे को निरस्त किये जाने की जानकारी जिलाधिकारी को दी। नगर के वरिष्ठ व्यापारी चंद्रशेखर रस्तोगी ने कस्बे में रोड की पटरियों पर लगे विद्युत पोल को का हटाये जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की।उन्होंने बताया कि रोड पर लगे विद्युत पोल के कारण आये दिन नगर में जाम की स्थित बनी रहती है।समाधान दिवस में कुल 54 फरियादियों ने अपनी शिकायते दर्ज कराई।जिसमे चार प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।प्रार्थना पत्रों में राजस्व के 22, विकास के 12, पूर्ति विभाग के 06, विद्युत के 05, पुलिस, सिचाई, नगर पंचायत, डीपीआरओ के एक एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डी0के0सिह, तहसीलदार राम कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार पवन शर्मा, कोतवाली प्रभारी रामाशीष उपाध्याय समेत तहसील के अधिकारी मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleहिंदी साहित्य ने खोया एक प्रखर आलोचक
Next articleशहीदों के सम्मान में लालगंज का व्यापार रहा बन्द