जब जिलाधिकारी व कप्तान ने मार्च फ़ास्ट कर लोगो से करी ये अपील

249

रायबरेली। अयोध्या मामले को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है डीएम- एसपी ने खुद पैदल मार्च कर लोगो से आपसी भाईचारा बनाये रखने का आग्रह किया साथ ही अधिकारियों को मंदिरों मस्जिदो के आसपार घूम रहे संदिग्धों पर नजर रखने के भी निर्देश दिए है देर रात तक डीएम-एसपी सड़कों पर ही नजर आए।

डीएम सुभ्रा सक्सेना व एसपी स्वप्निल ममगई ने अयोध्या मामले को लेकर नगर के क्षेत्रो का भ्रमण कर उनकी सुरक्षा व्यवस्था व हकीकत खुद देखी। साथ ही क्षेत्र की जनता से आपसी भाईचारा से सभी को साथ रहने का आग्रह किया शांतिपूर्ण ढंग से रहने की अपील की। ।

एसपी ने कहा कि मन्दिरों मस्जिदों के आसपास संदिग्धों पर नज़र रखी जाए , वही सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपने मातहतों को निर्देशित किया। । ड्यूटी पर तैनात दरोगा व सिपाहियों से सक्रिये रहने के निर्देश दिए। मामूली से मामूली बात को संबंधित अधिकारियों को बताने के दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी व कप्तान ने कहा कि जो भी समाज का माहौल खराब करने की कोशिश करता पाया जाए तत्काल उसे गिरफ्तार किया जाए ताकि शांति व्यवस्था में कोई दिक्कत न होने पाए ,इस मौके पर सी ओ सिटी,सदर कोतवाल ,व भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने मार्च फ़ास्ट कर लोगों को किया जागरूक।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआखिर रवि सिंह हत्याकांड मामले में ढाबा मालिक का लड़का व उसका सहयोगी चढ़ा पुलिस के हत्थे
Next articleमेरे माता पिता का कोई इसमें दोष नही है, इसका जिम्मेदार मैं स्वयं हूँ, लिख युवक ने कर दी अपने साथ ये घटना