रायबरेली। शहर के सिविल लाइन चौराहे पर आज सुबह लगभग 8 बजे एक मोपेड सवार को ट्रक की पहिया के नीचे आ गया।जिससे मोपेड सवार बाल बाल बच गया।
घटनाक्रम के मुताबिक गढ़वा निगोही निवासी देव नरायन पुत्र बाबू लाल गढ़वा निगोही थाना डीह धान की सिचाई हेतु शहर से डीजल खरीदकर गांव की ओर जा रहा था।तभी सिविल लाइन चौराहे के पास लखनऊ की ओर मुड़ रहे ट्रक की पहिया के नीचे मोपेड का अगला पहिया आ गया व क्षतिग्रस्त हो गया।वहीं स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोककर पुलिस को सूचित किया।गनीमत रही कि मोपेड सवार बाल बाल बच गया।
इधर ट्रैफिक विभाग के प्रमोद कुमार गुप्ता कहना है कि किसान डीजल को बेचने के लिए ले जा रहा था।फिरहाल ट्रक चालक व किसान देव नरायन को पुलिस सिविल लाइन चौकी पर समझौते के लिए ले गयी।
दुर्घटना का एक कारण यह है कि ओवरब्रिज से उतरते ही ऑटो की लंबी लम्बी कतार लगी रहती है।जिससे बाइक सवारों व सड़क पर चलने वालों को आधी सड़क से गुजरना पड़ता है।
अनुज मौर्य /पवन मौर्य रिपोर्ट