हमें पुलिस पर गर्व के भाव से भर गई उसकी यह ईमानदारी

136

खीरों (रायबरेली)। वैसे तो यूपी पुलिस अक्सर अपनी विवादित छवि के कारण सुर्खियों में रहती है लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जो हमें पुलिस पर गर्व के भाव से भर देती है। खीरों थाने केपुलिसकर्मियों ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए एक शिक्षिका को रुपयों से भरा बैग लौटाया है। हालांकि शिक्षिका अब इस बटुए की आस छोड़ चुकी थी। जानकारी के अनुसार मधुरिमा बाजपेई सेमरी के एक प्राथमिक विद्यालय की प्रधनाध्यापिका हैं। जो अपने घर से विद्यालय रोजना बस बस से आती हैं। आज बस से उतरने के बाद महिला का पर्स बस में ही छूट गया है। पर्स में 17 हजार रुपए और एक सोने की चेन व कुछ जरुरी पेपर थे। पर्स के खो जाने से महिला के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में महिला ने पुलिस को सूचना दी। थाना इंचार्ज अतुल सिंह के निर्देशानुसार चौकी इंचार्ज रुपेन्द्र मिश्रा, योगेंद्र सिंह सिपाही व उनकी टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर बस से महिला का पर्स बरामद कर महिला के सौंप दिया। चौकी इंचार्ज रुपेन्द्र मिश्रा को धन्यवाद देते हुए महिला ने बताया कि वो पर्स के मिलने की उम्मीद छोड़ चुकी थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता ने संभव होगा। श्रीमती बाजपेई ने बताया कि पुलिस की ईमानदारी ही है कि उसने पर्स को पाने के बाद उसे वापस कर दिया। लोगों को पुलिस के प्रति अपनी सोंच बदलनी चाहिए।

रिपोर्ट : अनुज मौर्य

Previous article8.88 लाख का गबन करने वाला साधन सहकारी समिति का सचिव गिरफ्तार
Next articleकेन्द्रीय विद्यालय शिवगढ़ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न