जब बिना दुल्हन के वापस लौट गई बारात ,कारण था ये

114
काल्पनिक तसवीर

डलमऊ (रायबरेली)। कलेवा खिलाई के दौरान दूल्हे को सोने की अंगूठी न मिलने पर दूल्हा-दुल्हन के परिजनों में हुई तू-तू, मैं-मैं में बिना दुल्हन के ही बारात वापस चली गई ह।तूतू मैं मैं से हुई मारपीट में दुल्हन को चोट भी लग गई है, जो मामला प्रकाश में आया है।

डलमऊ कस्बे के मोहल्ला चौहट्टा निवासी विजय शंकर श्रीवास्तव की 19 वर्षीय पुत्री की शादी कौशांबी जिले के ककोड़ा गांव निवासी रामसजीवन के पुत्र सुभाष से गुरुवार को रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न हो गई थी। घर के सभी लोग शादी के कामकाज में व्यस्त थे। गाना बजाना चल रहा था। घर के सभी लोग बहुत खुश थे। शुक्रवार को विदाई की रस्म हो रही थी। लड़की पक्ष के लोग बारातियों को सुबह के समय नाश्ता करा रहे थे, तो वहीं कुछ लोग दहेज का सामान घर से बाहर निकालकर एक जगह एकत्रित कर रहे थे। इतने में कलेवा खिलाई के बाद जब दूल्हे को सोने की अंगूठी और सोने की सलाई नहीं मिली तो दूल्हे की बहन पिंकी और रिंकी का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर तू-तू, मैं-मैं होने लगी। इसी बीच दूल्हे की बहनों ने दुल्हन की जमकर पिटाई कर दी जिससे हड़कम्प मच गया। पिटाई के दौरान लड़की की हालत गम्भीर होने पर कस्बे वासियों ने उसे डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया। लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे समेत बारातियों को मियां टोला स्थित जिला पंचायत गेस्ट हाउस में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया। पूरा सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे एवं उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी मणि शंकर तिवारी ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है अगर किसी प्रकार की तहरीर मिलती है तो दोनों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

अनुज मौर्य/मेराज रिपोर्ट

Previous articleपिछड़ी जाति में जितनी जिसकी संख्या उतनी उसकी भागी दारी होगी: उप मुख्यमंत्री ताम्रध्वज साहू
Next articleजो अपनी विचारधारा के प्रति निष्ठावान नहीं व जनता के प्रति कैसे होगा : प्रियंका