रायबरेली। शहर के हाथी पार्क में उस समय लोगों में हड़कम्प देखने को मिला जब सड़क पर चल रहे चार व दो पहिया वाहन मालिकों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी किये गए नियम के तहत सी ओ सिटी के नेतृत्व में चार व दो पहिया वाहनों को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहनों के मालिकों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के फायदे व नुकसान के बारे में सी ओ सिटी द्वारा वाहन चालको को बताया गया ।
जब बिना नियम के फस गए मजिस्ट्रेट साहब
जब वाहन चेकिंग अभियान चल ही रहा था कि तभी सफेद रंग की मजिस्ट्रेट लिखी कार आती दिखाई पड़ी ,जिसपर पुलिस कर्मियों द्वारा कार को रोका गया जिसपर मजिस्ट्रेट साहब ने अपने को मजिस्ट्रेट बताते हुए नियमो को किनारे की कोशिश करी ,लेकिन मौके पर उपस्थित सी ओ सिटी ने तत्काल पहुचकर मजिस्ट्रेट साहब को भारत सरकार के द्वारा जारी यातायात निर्देश के पालन करने का निर्देश दिया जिसपर मजिस्ट्रेट साहब हक्का बक्का होते हुए तत्काल सीटबेल्ट लगाते हुए भविष्य में ऐसी गलती न होने का वादा किया ।
सी ओ सिटी गोपीनाथ सोनी ने मीडिया के माध्यम से कहा कि चाहे वो पुलिस कर्मी हो या कोई नेता हो या कोई अधिकारी वो किसी को नही बख्शेगे नियम का जो भी उलग्घन करते पाया जाएगा उसके ऊपर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करी जाएगी ,इस बीच चेकिंग के दौरान बड़े बड़े नेताओं व रसूखदार लोगो के फोन सी ओ सिटी के पास वाहन चालकों को छोड़ने के लिए आये पर सी ओ सिटी ने किसी एक कि न सुनी ,सी ओ सिटी के इस कार्यवाही से उन लोगो के मुँह में ताला लग गया जो ये कहने से पीछे नही हटते थे की पुलिस केवल गरीबो का शोषण करती है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट