जब स्कूल की दीवार तोड़कर अंदर घुसा कंटेनर ट्रक

180

खीरो (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित शास्त्री नगर पर शनिवार की देर रात्रि रायबरेली के तरफ जा रहा कन्टेनर अनियंत्रित होकर राम विशाल स्कूल की चहारदीवारी तोड़कर परिसर में घुस गया,वही चहारदीवारी से सटी रखी हुई गुमटी भी नेस्तनाबूद हो गई गनीमत थी यह हादसा रात में हुआ,दिन य कक्षाओं के संचालन के समय हादसा होता तो गंभीर वारदात हो जाती।परिसर में घुसते ही तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए।स्कूल का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात एक कंटेनर एन एल 01एबी4805 रायबरेली की ओर जा रहा था तभी वह शास्त्री नगर में अनियंत्रित हो गया जिसमें रामधनी यादव की गुमटी बिजली के पोलो को रौंदते हुए विशाल यादव के स्कूल की चहारदीवारी को तोड़ते हुए विद्यालय के अंदर दाखिल हो गया,लेकिन गनीमत रही कि यह हादसा रात के समय हुआ कहीं दिन में होता तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता बिजली के पोल टूटकर रोड पर गिरने से काफी समय के लिए आवागमन बाधित हो गया और सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहन इकट्ठा हो गए वही चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया।सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया।सूत्रों की मानें तो कंटेनर चालक कस्बे का ही बताया जाता है समाचार लिखे जाने तक मलबे में कंटेनर फंसा हुआ था वही थाने कोई तहरीर नहीं दी गई थी प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

बन्द नही हुए बड़े वाहन तो हो सकता है हादसा
रायबरेली से सेमरी तक बने बने इस मार्ग पर बीते समय से बड़े वाहनों का आवागमन तेजी से बढ़ा हुआ है कानपुर की तरफ से रायबरेली के लिए यह रास्ता आसान और टोल टैक्स भी बचाता है जिसके कारण ज्यादातर बड़े वाहन टोल टैक्स बचाने के चक्कर में इसी रास्ते से अनियंत्रित होकर चलते हैं वही समय रहते प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता,स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से इस रास्ते पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की लगाने की मांग की,लोगों का मानना है कि घनी बस्ती होने के बावजूद ट्रक ड्राइवर अपनी रफ्तार में नियंत्रण नहीं रखते हैं।

अनुज मौर्य /धर्मन्द्र भारती रिपोर्ट

Previous articleभारत- पाकिस्तान मैच में क्या बारिश डाल सकती है खलल?
Next articleसाहब ! यहां अस्पताल में मनुष्यों के साथ कुत्ते भी आराम फरमाते है।