जमीन में पड़े तार में दौड़ रहे करंट से मासूम की मौत

288

बिजली विभाग से नाराज ग्रामीणों ने पीएम कराने से किया मना

रायबरेली। सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित खेमान खेड़ा गांव में तीन दिन से जमीन में पड़े बिजली के तार से उतरे करंट से मासूम बालक की मौत हो गई। रविवार की शाम करंट की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार खेमान खेड़ा गांव निवासी रोहन निर्मल (06) पुत्र श्रीराम अपने घर के पीछे लगे हैंडपंप पर नहाने के लिए गया था जहां पर पहले से ही टूटे पडे बिजली के तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया। परिवारीजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए जहां उस मासूम को मृत घोषित कर दिया गया। ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने टूटे तार की जानकारी संबंधित अभियंताओं को दी लेकिन बावजूद इसके किसी ने भी इस तरफ  ध्यान नहीं दिया। जब अवर अभियंता श्यामू से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि तार टूटने की कोई जानकारी नहीं है और न ही कोई शिकायत आई है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अधिकारियों व नेताओं का जमावड़ा लग गया। बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में अत्यंत क्रोध व नाराजगी व्याप्त थी। नाराज ग्रामीणों ने पुलिस को मासूम के शव को पीएम के लिए जाने से रोक दिया। इसके उपरांत घटनास्थल पर उपस्थित पुलिस के अधिकारियों व नेताओं के समझाने पर भी ग्रामीण व परिजन मासूम के शव के पोस्टमार्टम के लिए नहीं मानें। भाजपा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह को मिली तो वह भी घटनास्थल पर आ पहुंचे। विधायक के आग्रह करने व उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाये जाने पर परिजन व ग्रामीण शांत हो गए व पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। इसके उपरांत उन्होंने बिजली विभाग के एसी को घटनास्थल से ही फोन पर सरेनी पावर हाउस के जेई व लाइनमैन के खिलाफ सख्त लहजे में आवश्यक कठोर कार्यवाही के आदेश दिए। श्री सिंह ने घटना स्थल से ही डीएम से बात कर मुख्यमंत्री राहत कोष से अधिक से अधिक सहायता मुहैया कराये जाने के लिए निर्देशित किया।

Previous articleआग लगाकर वृद्धा ने की आत्महत्या
Next articleसावन के सोमवार को लेकर तैयारियां शुरू