जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के पांच आतंकी मार गिराए

105

श्रीनगर (एजेन्सी)। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने शनिवार को मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के पांच आतंकियों को मार गिराया। अफसर ने बताया कि चैगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च आॅपरेशन चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं। जवाबी फायरिंग में सभी आतंकी मारे गए। कानून-व्यवस्था देखते हुए अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र में बनिहाल तक ट्रेन नहीं चलाई जाएगी। इसी तरह से उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बड़गाम और बारामूला मार्ग पर ट्रेन नहीं चलेगी। सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए थे। इसके बाद उत्तर कश्मीर में एक दिन स्थगित रहने के बाद शुक्रवार को ट्रेन सेवा शुरू की गई थी। कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे। आतंकियों के पास से कई हथियार बरामद किए गए। एक पुलिस अफसर के मुताबिक, सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। पांचों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल से जुड़े हुए थे। उनका दो बैंक कर्मियों समेत कई पुलिसकर्मियों को मारने में हाथ था। आतंकी बैंक और हथियारों की लूट में भी शामिल थे। आतंकियों पर कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया जिसमें कुछ जवान घायल हो गए।

Previous articleअखिलेश यादव की राह देख रही जनता : अकेला
Next articleरेल कोच और एम्स में स्थानीय लोगों को मिले रोजगार: अखिलेश सिंह