जल संरक्षण व स्वच्छता जागरूकता व पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

87

महराजगंज (रायबरेली ‌)। अमावां ब्लाक के ताजपुर ग्राम सभा में जल संरक्षण व स्वच्छता जागरूकता व पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी राजेश बहादुर सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से वृक्षारोपण कर जल स्तर को ऊपर लाने सहयोग की अपील की। ग्राम विकास अधिकारी रामनरेश जी ने अपनी रचना मेघा रे मेघा रे काले काले मेघा रे बरसों हमारे देश के द्वारा जल संचयन का तरीका बताया। खण्ड प्रेरक शरद चन्द्र तिवारी ने ग्राम वासियों को जागरूक करते हुए कहा कि नालियों का पानी और हैण्डपम्प के पास सोख्ता गड्डों का निर्माण कर जल को भूमि में संरक्षित किया जा सकता है। ग्राम पंचायत अधिकारी अतीक अहमद ने कहा कि आप सभी पेड़ों की देखरेख कर जल को संचित करें जिससे गांव का पानी गांव में ही रहे अनायास जमाव न हो। इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त प्रधान रामखेलावन ताजपुर गंगा प्रसाद अमावां सुनील खां मसूद खां रामऔतार अजय कुमार हरिकेश यादव वासुदेव राजन मौर्या सईद अहमद शिवम भदौरिया लोकमित्र व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट अशोक यादव

Previous articleपागल कुत्ते का आतंक बच्चे की हुई इलाज के दौरान मौत
Next articleपरिवार से बिछड़ी युवती के फरिश्ता बनी खीरो पुलिस किया परिवार को सुपुर्द