जल संरक्षण व स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

93

महराजगंज (रायबरेली)। अमावां ब्लाक के सिधौना ग्राम सभा में जल संरक्षण व स्वच्छता जागरूकता व पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जुबैर अहमद ने की मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि सहायक विकास अधिकारी पंचायत शरीफुल हसन ने की मंच का संचालन सुरेश रावत ने किया। अविभाषण में कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से वृक्षारोपण कर जल स्तर को ऊपर लाने सहयोग की अपील की। ग्राम विकास अधिकारी रामनरेश जी ने अपनी रचना मेघा रे मेघा रे काले काले मेघा रे बरसों हमारे देश के द्वारा जल संचयन का तरीका बताया। खण्ड प्रेरक शरद चन्द्र तिवारी ने ग्राम वासियों को जागरूक करते हुए कहा कि नालियों का पानी और हैण्डपम्प के पास सोख्ता गड्डों का निर्माण कर जल को भूमि में संरक्षित किया जा सकता है। ग्राम पंचायत अधिकारी महेन्द्र शुक्ला ने कहा कि आप सभी पेड़ों की देखरेख कर जल को संचित करें जिससे गांव का पानी गांव में ही रहे अनायास जमाव न हो प्रबुद्ध ग्रामीण सुशील शर्मा ने अपनी रचना से समा बांध दिया।।

इस अवसर पर ग्राम विकास व पंचायत अधिकारी अतीक अहमद आशुतोष गुप्ता अतुल कुमार दिव्या श्रीवास्तव राजीव सोनकर प्रधान रामखेलावन ताजपुर गंगा प्रसाद अमावां सुनील खां राजू रामकुमार गोकरनाथ अतीक अहमद अरविंद सिह शिवम भदौरिया लोकमित्र स्वच्छता दूत व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleघरेलू कलह से परेशान युवक ने खाया जहरीला पदार्थ
Next articleबालिका जागरूकता कार्यकम का हुआ आयोजन