सरेनी (रायबरेली)। आजकल दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह बेखौफ होकर अपने मंसूबों को पूरी करने की कवायद में लगे हुए हैं, उन्हें प्रशासन का जरा सा भी खौफ नहीं है। आखिर दबंगों के ऊपर पुलिस कोई कार्यवाही करने से क्यों बचती दिखाई देती है? क्या पुलिस की मिलीभगत से दबंग अपने मंसूबों को पूरा करते हैं, अगर ऐसा नहीं है तो फिर क्यों पुलिस द्वारा पीड़ित को न्याय नहीं मिल पा रहा। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां दबंगों द्वारा पीड़ित की हरी भरी फसल में जहरीली दवा डालकर नष्ट कर दिया गया है। मामला सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पूरे बल्दी का पुरवा का है जहां पीड़ित महिला कमलेश कुमारी पत्नी रामबहादुर ने गेगासो चौकी प्रभारी जे. पी. यादव को तहरीर देते हुए बताया है कि कहा है कि मेरी भूमिधरी जमीन में गेहूं की फसल बोयी थी जिसमें बीती 12 जनवरी की रात में गंगाधर, नन्हू प्रसाद, जगदीश पुत्रगण नन्हकऊ, गोवर्धन डाक्टर पुत्र रामजियावन, वीरेन्द्र पुत्र गंगाधर आदि ने मिलकर फसल नाशक दवा डाल दी जिससे फसल नष्ट हो गई है। उल्लेखनीय है कि इसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिसमें दबंगों द्वारा भूमिधरी की जमीन पर जबरन रास्ता निकलवाया जा रहा है जबकि विवादित जमीन में दीवानी से इस्टे भी है बावजूद इसके पीड़ित को सरहंगो द्वारा भयभीत कर रास्ता निलवाए जाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।महिला ने तहरीर में यह भी बताया है कि विपक्षी द्वारा भय के मेरे परिवारीजन घर में नहीं रहते हैं। क्या सही क्या गलत यह जांच का विषय है। जब इस संबंध में गेगासो चौकी इंचार्ज जय प्रकाश यादव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला अब राजस्व से संबंधित है इससे फिलहाल मेरा कोई लेना-देना नहीं है।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट