रायबरेली। जिले में इन दिनों चाइनीज मांझे की बिक्री बड़े ही जोर शोर से चल रही है।जैसे ही मकर संक्रांति का त्यौहार आने से एक महीने पूर्व ही बिक्री होने लगती है।शहर में इससे खतरा सबसे ज्यादा सड़क पर वाले राहगीरों के लिए होता है।
इस मांझे में लौह व कांच के तत्व लगे होते है,जिसमे धार होती है।यह व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।
ऐसा ही मामला आज शाम को सिविल लाइन चौराहे पर घटा,, जब एक बाइक सवार की बाइक में चाइनीज मांझा फंस गया व वह अचानक रूक गया।जिससे वह घायल होने से बचा।इसके बाद कुछ लोगों ने माँझे को लपेटना शुरू किया।जो काफी मात्रा में निकला।
प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर चाइनीज माँझे की बिक्री करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए,जिससे निर्दोषों की जान जोखिम में पड़ने से बचाया जाए।
अनुज मौर्य रिपोर्ट