जिलाधिकारी ने चकबंदी के अधिकारियों को इस कारण कर लिया तलब

82

महराजगंज (रायबरेली)। महराजगंज तहसील में जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना ने चकबंदी विभाग को निर्देशित किया कि महाराजगंज तहसील मुख्यालय पर ही वह अपना अपना कार्यालय स्थापित करें जहां पर सहायक चकबंदी अधिकारी अस्तर के वादों का निस्तारण किया जाए संपूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को तहसील के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से मिलकर चकबंदी विभाग की शिकायत करते हुए कहा कि दफ्तर होने के बावजूद महाराजगंज मुख्यालय पर कोई अधिकारी व कर्मचारी नहीं बैठते जिससे वाद कारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है अधिकारी मनमानी तरीके से हरचंदपुर चकबंदी दफ्तर में ही महाराजगंज के मामले निपटा रहे हैं। जिलाधिकारी ने चकबंदी के अधिकारियों को तलब कर तत्काल महाराजगंज में ही अपना मुख्यालय बनाने के निर्देश दिए वही उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह को आदेशित किया कि यदि चकबंदी के अधिकारियों को बैठने के स्थान की कोई समस्या हो तो उन्हें तत्काल उपलब्ध कराएं।

अनुज मौर्य /अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleदवाईयां एवं कम्बल वितरित कर किया गया पहले नेत्र शिविर का समापन
Next articleऔर जब दिव्यांग बच्चो को बिना शिक्षक के अकेले ही जाना पड़ा बी आर सी