रायबरेली। शहर के जिला अस्पताल में अपराध पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से रविवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने फीता काटकर जिला अस्पताल के अंदर स्थित जिला अस्पताल में पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल में पुुलिस चौकी खुल जाने से अस्पताल में अराजकतत्वों पर विराम लगेगा कोई भी आपराधिक घटना नही होने पाएगी को छोटी-छोटी समस्याओं के निस्तारण के लिए कोतवाली नहीं जाना पड़ेगा। वहीं अपराध की रोकथाम के लिए भी यह पुलिस चौकी सहायक होगी।
वही जिलाधिकारी के साथ आई उनकी बेटी पोएम को जिलाधिकारी ने कोई भी वी आई पी कल्चरल न करते हुए सार्वजनिक रूप से सभी आमजनमानस के साथ अपनी बेटी को पोलीयो पिलवाया ,इस तस्वीर को देखकर ये तो साफ हो गया कि वे अच्छे अधिकारी होने के साथ साथ एक अच्छी माँ भी और आम जनमानस के बीच समय बिताना उन्हें अच्छा लगता है ताकि लोगो के बीच रहने से उनकी दिक्कत तकलीफ को करीब से जाना जा सके,साथ ही पोएम ने चलते चलते सभी को अपनी प्यारी पोएम सुना गई जिसे सुनकर लोग मंत्र मुग्ध हो गए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ती आबादी के चलते कानून व्यवस्था बनाये रखना एक चुनौत पूर्ण कार्य हो गया है। ऐसे में विवाद शुरू होते ही निस्तारित कर दिया जाये तो बड़े बवाल से बचा जा सकता है। अस्पताल में पुलिस चौकी खुलने से पुलिस को पूरे क्षेत्र की निगाहबानी करने में भी सहूलियत होगी वहीं लोगों को भी इससे मदद मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह पुलिस चौकी जनता की मदद के लिए खोली गई है। कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यह क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण हो गया है। इसलिए पुलिस चौकी स्थापित की गई । इस अवसर एडी एम ,सिटी मजिस्ट्रेट एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह,गोपी नाथ सोनी ,कोतवाल अतुल कुमार ,वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय सिंह व अस्पताल चौकी इंचार्ज ब्रजेन्द्र सिंह सहित शहर क्षेत्र का पुलिस स्टॉप सहित क्षेत्रीय नागरिक व डॉक्टर मौजूद रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट