जिला अस्पताल मरीज देखने आए तीमारदार की बाइक चोरी

152

रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जिला चिकित्सालय में मरीज को देखने हैं तीमारदार की बाइक अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे सत्तू मजरे बेला भेला निवासी राजेश कुमार पुत्र स्वर्गीय महावीर जिला अस्पताल में भर्ती अपने एक रिश्तेदार को देखने सोमवार को शाम 6:30 बजे आए थे। उन्होंने वहीं जिला अस्पताल परिसर में अपनी एचएफ डीलक्स बाइक संख्या यूपी-33 एई-5843 खड़ी कर दी और मरीज को देखने चले गए। इसी बीच आए चोर उनकी बाइक का लॉक तोड़कर उसे लेकर फरार हो गए। करीब आधे घंटे बाद जब राजेश कुमार वापस लौटे तो उनकी बाइक वहां नहीं थी। राजेश कुमार ने पूरे जिला अस्पताल परिसर और बने वाहन स्टैंड को छान मारा लेकिन उनकी बाइक कहीं नहीं दिखी। उन्होंने आस पास के लोगों से भी पूछताछ की लेकिन बाइक नहीं मिल सकी। राजेश कुमार का कहना है कि जहां उन्होंने बाइक खड़ी की थी वहीं पास में सीसीटीवी कैमरा भी लगा था अगर कैमरे को देखा जाए तो वाहन चोर को आसानी से पकड़ा जा सकता है। हालांकि वाहन स्टैंड से ₹10 का टोकन बचाना राजेश कुमार के लिए महंगा पड़ गया और उन्होंने अपनी बाइक खो दी। यहां यह उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी जिला अस्पताल परिसर से कई बाई के चोरी हो गई। फिलहाल जहां कोतवाली पुलिस अभी घटना की जानकारी से इंकार कर रही है वहीं बाइक चोरी होने का प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजेश कुमार को शहर कोतवाली पुलिस के पास जाने की सलाह दी गई है।

Previous articleयहां तालाब का अस्तित्व मिटाने में जुटे भूमाफिया!
Next articleग्रामीणों ने दौड़ाया तो लोडर छोड़कर भागे भैंस चोर