जिले से पांच हजार हिन्दू अयोध्या के लिए करेंगे कूच

392

रायबरेली। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की बैठक स्थानीय बस स्टेशन चैराहा स्थित असर्ट रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय बजरंग दल प्रान्त महामंत्री अभिषेक तोमर मौजूद रहे जबकि अध्यक्षता विभाग उपाध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी ने की। बैठक में 21 अक्टूबर के अयोध्या कूच को लेकर चर्चा हुई व गठ प्रमुख और वाहिनी प्रमुख का गठन किया गया।
राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत महामंत्री अभिषेक तोमर ने कहा कि अयोध्या में विशाल राम मंदिर निर्माण के लिए बिना कोई दलगत, जातिगत राजनीति किए हम सब को आगे आना होगा। भाजपा ने इस कार्य की जिम्मेदारी ली थी परंतु सत्ता प्राप्त करने के बाद वे अपने नैतिक दायित्व से पीछे हट रहे हैं। संसद में कानून बनाकर मंदिर का निर्माण कराने में भाजपा की सरकार गुरेज कर रही है। बैठक में तय हुआ कि आगामी 21 अक्टूबर को 5000 की संख्या में रायबरेली से हिंदू अयोध्या के लिए कूच करेंगे। बैठक में श्री ओम प्रकाश सिंह को राष्ट्रीय मजदूर परिषद का जिला अध्यक्ष, प्रशांत तिवारी को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का जिला मंत्री एवं समाज सेविका मीना बाजपेई को राष्ट्रीय महिला परिषद के नगर मंत्री का दायित्व सौंपा गया। सभी ने घोषित पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभाग उपाध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी, जिलाध्यक्ष चंद्र कुमार बाजपेई, राष्ट्रीय महिला परिषद जिला अध्यक्ष शोभना पांडे, मंत्री सुमन श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष कांति मिश्रा, मीना बाजपेई, नगर अध्यक्ष बीनू तिवारी, उपाध्यक्ष रश्मि अवस्थी, राष्ट्रीय किसान परिषद अध्यक्ष राम सजीवन, जिला उपाध्यक्ष औसान चंद्र भारती आदि उपस्थित रहे।

Previous articleपुरस्कृत हुए प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी
Next articleडीएम ने बच्चों को प्रशस्त्रि पत्र देकर किया सम्मानित