टोल टैक्स बचाने में गड्ढ़ों में तब्दील कर दिया मार्ग

330

गजियापुर संपर्क मार्ग खस्ताहाल होने से क्षेत्रीय लोगों को हो रही समस्या

बछरावां (रायबरेली)। विकास खंड का सबसे महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग भारी वाहनों के आवागमन के चलते बदहाली का शिकार हो चुका है। बताते चलें कि बछरावां से मौरावा मार्ग से निकलने वाली शेषपुर समोधा से रामपुर- सुदौली संपर्क मार्ग भारी वाहन ट्रकों के चलते बड़े-बड़े गड्ढ़ों में तब्दील हो चुका है। जिसके चलते दर्जनों गांव का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। जानकारी के अनुसार रायबरेली-लखनऊ की सीमा से जुड़ा टोल टैक्स बचाने के चक्कर में उन्नाव जनपद पहुंचने वाले भारी वाहन रामपुर-सुदौली संपर्क मार्ग को अपना निशाना बनाए हुए थे। जिसके कारण संपर्क मार्ग की क्षमता से बढक़र भारी वाहन गुजरने के कारण संपर्क मार्ग पूरी तरह से बदहाली का शिकार हो चुका है।
पूर्व सपा सरकार में बछरावां के पूर्व सपा विधायक रामलाल अकेला ने प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव से सिफारिश कर ग्रामीणों को बेहतर सुविधा देने के लिए मार्ग को डामरीकृत कराया गया था। जिसका भारी वाहन स्वामियों ने जमकर फायदा उठाया और टोल टैक्स भी बचाया लेकिन ग्रामीणों के लिए समस्या को उत्पन्न कर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया है। वर्तमान समय में बदहाल सडक़ को देखकर आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि पहले इस मार्ग पर डामरीकृत सडक़ भी थी। सडक़ पर ढाई से तीन फुट तक गहरे गड्ढ़े हो गए हैं। जिनमें बारिश के चलते जलभराव की भी समस्या बनी हुई है। वर्तमान समय में यदि छोटे बच्चे इस मार्ग से गुजरे और पैर फिसल जाए तो डूब भी सकते हैं। मार्ग के किनारे रहने वाले ग्रामीण बदहाल सडक़ की समस्या से जूझ रहे हैं। इस मार्ग पर भारी वाहन फंस जाने पर ट्रैक्टर से निकालने के लिए ट्रैक्टर मालिक 1000 से 2000 की वसूली भी कर रहे हैं। प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक वाहन गुजरते हैं। ज्यादातर वाहन रास्ते पर फंसे नजर आते हैं जिससे आवागमन भी पूरी तरह से बाधित हो जाता है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह ने डीएम को कई बार शिकायत पत्र भेजकर समस्या से अवगत कराया था। लोगों का कहना है कि आसपास के गांव से गुजरने वाले वाहनों को छोडक़र व्यापार करने वाले वाहनों पर अंकुश लगाया जाए। विशुनपुर प्रधान प्रतिनिधि रामनरेश ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रामपुर सुदौली निवासी धर्मेंन्द्र मिश्रा उर्फ पप्पू मिश्रा ने बताया कि भारी वाहन गुजरने की समस्या को उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है। लेकिन विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की गई है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अवधेश चौधरी ने उक्त सडक़ को डामरीकृत कराने के लिए रायबरेली के सांसद सोनिया गांधी को पत्र भेजकर क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया है।

Previous article2019 के चुनाव के लिए पूरी तरह से रहें तैयार: सईदुल हसन
Next articleक्या कहते हैं क्षेत्रीय विधायक