ट्रक चालक 3 दिन से लापता चल रहा था झाड़ियों के बीच कुएं से हुआ बरामद
जिंदगी और मौत से लड़ रहा था 70 फुट गहरे कुएं में चालक बहार अली
रायबरेली (लालगंज) क्षेत्र- लालगंज कोतवाली क्षेत्र मे उस वक्त हडकंप मच गया जब युवक की कूंए मे गिरे होने खबर फैली आसपास के लोगों की भीड़ जमा हुई घटना की सूचना कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई मामला कोतवाली क्षेत्र के दो सडका गांव के पास की है।
जब कुएं के पास से आवाज आ रही थी जिसको ग्रामीणों ने सुनकर शोर मचाया। वही पीड़ित परिवार के कुछ लोग ने शिनाख्त के लिए लालगंज के दो सडका के पास जय ढाबा पर पूछताछ के लिए गए और अगल-बगल के क्षेत्र की आपको बताते चलें कि पिछले तीन दिनों से गायब चल रहा डम्फर चालक सेमरपहा बाई पास के निकट स्थित सूखे कुएं में पड़ा मिला। कुंआ लगभग सत्तर फीट गहरा था। उसे गंभीर दशा में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया गया है कि बहार अली (25) पुत्र हसन अली तीन दिनों से गायब चल रहा था। लालगंज पहुंचे उसके भाई अनवर ने रविवार को पुलिस को तहरीर दी। अनवर ने बताया कि उसका भाई 18 अक्टूबर को डम्फर में गिट्टी लादकर आ रहा था। सेमरपहा के निकट डम्फर व सीवर टैंक साफ करने वाले वाहन से टक्कर हो गयी थी।तभी से उसका भाई गायब था। अनवर अली ने यह भी बताया कि उसके भाई के डम्फर के क्लीनर चांद अली को सीवर टैंकर वाहन के लोगो ने मारा पीटा भी था। तहरीर देने के बाद अनवर अली परिजनो के साथ घटना स्थल सेमरपहा बाई पास के पास पहुंचा। साथ मे डम्फर का क्लीनर चांद बाबू भी था।सभी लोग इस जगह पर बहार अली को खोजने लगे। झाडि़यों के निकट उसकी चप्पले रखी देख लोगों ने आवाज लगाई तो बहार अली की चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग कूंए के पास पहुंचे जहां बहार अली कुएं मे पडा था। लालगंज पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रस्से मे चारपाई बांधकर कुएं मे डाला। कुंए में उतरे अनूप कुमार प्रजापति निवासी उदवामऊ ने बहार अली को चारपाई पर बांधकर बाहर निकलवाया।घायल बहार अली को लालगंज सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गम्भीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया। मारपीट करने वाले लोग कौन पुलिस जांच शुरू कर दी है।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट