ट्रांसफार्मर चढ़ाते करंट से एक की मौत, दो घायल

175

डीह (रायबरेली)। डीह थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मधुकरपुर के शिवभान साहू के निजी ट्यूबवेल का ट्रान्सफर लगना था, जिसके लगाने का जिम्मा दैनिक मजदूर पवन कुमार पुत्र शंकर निवासी वार्ड नं पांच कजियाना परशदेपुर, सुमेर पुत्र भोले गौड़ पूरे काजी वार्ड नं तीन परशदेपुर व हरिकेश नारायण उर्फ भुल्लू पुत्र अर्जुन दुबे निवासी गोपालपुर ने लिया था। यह सभी लोग परशदेपुर फीडर के संचालक लवकुश से सिडाउन लेकर ट्रान्सफर चढ़ा रहे थे कि अचानक बिजली आ गई, जिससे सभी मजदूर बिजली की चपेट में आ गए। पवन की मौके पर मौत हो गई। हरकेश नारायण उर्फ भुल्लू और सुमेर जीवन मृत्यु के बीच अस्पताल में जूझ रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के हाथ पैर-फूल गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आनन फानन में एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया।

Previous articleकपड़े सुखाते समय करंट से महिला की मौत
Next articleअटेवा की समीक्षा बैठक में हुआ विमर्श