डलमऊ (रायबरेली)। जहां एक और केंद्र व प्रदेश सरकार वृक्ष लगाकर प्रदूषण को बचाने का काम कर रही है वहीं दूसरी तरफ वन माफिया खुलेआम हरे पेड़ों को काटकर चुनौती दे रहे हैं मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के संतपुर गांव का है जहां स्वस्थ हरे नीम के पेड़ों पर बेखौफ काटकर जमींदोज कर दिया गया एक दिन पूर्व ही हरे आम को काटने सी खबर फैलने पर वन विभाग द्वारा किसान पर जुर्माना किया गया था .शासन द्वारा हरियाली बनाने के लिए भले ही करोड़ों रुपए खर्च करके पेड़ लगवाए जा रहे हैं लेकिन तहसील मुख्यालय पर वन माफिया व वन कर्मियों की मिलीभगत के चलते दिनोंदिन हरियाली मिटती जा रही है।डलमऊ बनरेंज अंतर्गत भले ही प्रतिदिन हरे पेड़ काटे जा रहे हो लेकिन अधिकारियों को यह नजर नहीं आते आलम यह है कि विभागीय अधिकारी इन वन माफियाओं पर पूरी तरह मेहरबान है ।शासन के लाख निर्देशों के मुताबिक पांच से अधिक पेड़ काटने के मामले पर विभाग द्वारा उस व्यक्ति के विरुद्ध वन माफिया घोषित करके मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश हैं।लेकिन डलमऊ बन रेज मे किस बन माफिया के विरुद्ध कितने मुकदमे दर्ज हैं इसकी जानकारी तक उपलब्ध नहीं है।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट