डलमऊ रायबरेलीडलमऊ के गंगा घाटों तक पूर्व की भांति बस सेवाएं सुचारू रूप से संचालित होने लगी है यह जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़ ने दी । प्रतिनिधि गौड़ ने बताया कि डलमऊ गंगा घाटों तक बस सेवाएं संचालित कराने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , डीएम रायबरेली व ए आर एम रायबरेली को धन्यवाद ज्ञापित किया है । बताते चलें कि पिछले कुछ महीनों से रायबरेली से डलमऊ के घाटों तक चलने वाली बसें सिर्फ मुराईबाग चौराहे तक ही आकर वापस चली जाती थी जिससे डलमऊ गंगा घाटों पर दूरदराज से गंगा स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था जिससे श्रद्धालुओं की कठिनाइयों को देख नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ ने माह दिसंबर 2019 में परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , डीएम रायबरेली व एआरएम रायबरेली को पत्र लिखकर बसों को पूर्व की भांति डलमऊ के घाटों तक संचालित करने के लिए अनुरोध किया था जिसको परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश व डीएम रायबरेली ने संज्ञान में लेते हुए पुनः पूर्व की भांति बसों को डलमऊ के घाटों तक संचालित करवाया जिसका नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ ने परिवहन मंत्री , डीएम रायबरेली व ए आर एम रायबरेली को धन्यवाद ज्ञापित किया हैअनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट